शराब पीकर व ओवर लोडिंग करने वाले 10 वाहन चालकों के हुए चालान

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना,यातायात प्रभारियों को दिन रात सघन चेकिंग कर विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले व ओवर लोडेड वाहन चलाकों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।
जिसके क्रम में दिनांक 21.11.2024 को समस्त थाना/यातायात प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान चलाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 04 वाहन चालकों (कोटद्वार-01, पौड़ी-01,यातायात कोटद्वार-01 व लक्ष्मणझूला-01) के वाहनों को सीज कर डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी साथ ही ओवर लोडिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 06 वाहन चालकों (थलीसैंण-02, कोटद्वार-01, लक्ष्मणझूला-01, , यातायात श्रीनगर-01, व पौड़ी-01) के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरूद्ध पौड़ी पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी।