सावन माह: जानें इस माह के प्रमुख व्रत और त्यौहारों की पूरी लिस्ट, दिन और तारीख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देवों के देव महादेव का समर्पित सावन माह, जिसे श्रावण मास भी कहा जाता है की शुरुआत हो चुकी है। इस पूरे माह जहां भक्त भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की आराधना करते हैं। वहीं इस माह में कई सारे प्रमुख व्रत और त्यौहार भी आते हैं, जो जीवन में सुख संपदा के साथ आपके कष्टों का निवारण करने वाले होते हैं। इस माह में सोमवार को जहां भगवान शिव की पूजा होती है, वहीं मंगलवार को मंगला व्रत भी पूरे माह चलता है। 

नाग पंचमी का त्यौहार इसी माह में देशभर में मनाया जाता है। वहीं भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व भी हिन्दू कैलेंडर के इसी माह में आता है। तो आइए जानते हैं सावन महीने में आने वाले प्रमुख व्रत और त्यौहार की तिथि और दिन के बारे में:-

दिनांक          

दिन    

व्रत/त्योहार

06/07/2020

सोमवार

पहला सावन सोमवार व्रत

07/07/2020

मंगलवार

पहला मंगला गौरी व्रत 

08/07/2020

बुधवार

संकष्टी चतुर्थी, जया पार्वती व्रत समापन

10/07/2020

शुक्रवार

मोनी पंचमी   

12/07/2020  

रविवार

भानू सप्तमी और कालाष्टमी

13/07/2020

सोमवार

दूसरा सावन सोमवार व्रत

14/07/2020  

मंगलवार

दूसरा मंगला गौरी व्रत

15/07/2020  

बुधवार

मासिक कार्तिगाई

16/07/2020

गुरुवार

कामिका एकादशी, कर्क संक्रांति

17/07/2020

शुक्रवार

रोहिणी व्रत

18/07/2020

शनिवार

मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत, शनि त्रयोदशी

20/07/2020  

सोमवार

श्रावण/सोमवती अमावस्या 

21/07/2020

मंगलवार 

तीसरा मंगला गौरी व्रत

23/07/2020

गुरुवार

हरियाली तीज

24/07/2020  

शुक्रवार

विनायक चतुर्थी

25/07/2020

शनिवार

नाग पंचमी

27/07/2020

सोमवार  

तुलसीदास जयंती, चौथा सावन सोमवार व्रत

28/07/2020

मंगलवार 

चौथा और अंतिम मंगला गौरी व्रत

30/07/2020

गुरुवार

श्रावण पुत्रदा एकादशी

31/07/2020

शुक्रवार

वरलक्ष्मी व्रत, दामोदर द्वादशी

02/08/2020  

रविवार

प्रदोष व्रत और शनि त्रयोदशी

03/08/2020

सोमवार

रक्षाबंधन, अंतिम सावन सोमवार व्रत

 

.

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *