जुलाई में भयानक रूप लेगा करोना वायरस जून में सबसे ज्यादा आए आंकड़े !
जुलाई में भयानक रूप लेगा करोना वायरस जून में सबसे
ज्यादा आए आंकड़े !
नई दिल्ली । कोरोनावायरस को देश अब छठा माह शुरू हो चुका है ।
और अब तक के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा
मामले जून माह में आए हैं इस दौरान हमेशा की तरह
जून का महीना भीषण गर्मी वाला रहा और इसी बीच
कोरोनावायरस लगातार बढ़ता रहा और जून माह मै
कोरोनावायरस ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए !
अब तक के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा असर
जून में देखने को मिला । और इसी दौरान देश में
अनलॉक की भी शुरुआत हुई।
विशेषज्ञों का मानना है कि जून की तरह जुलाई भी
अतिसंवेदनशील रह सकती है ।
विशेषज्ञों के आंकड़ों के अनुसार देश में जून माह से
पहले यानी 31 मई तक देश में मरीजों की संख्या
1,82,143 संख्या थी और 5,164 मरीजों की मौत हुई
थी ।
अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 585,493 हो
चुकी है
जून महा में मरीज और मौत दोनों ही सबसे ज्यादा
देखने को मिले हैं । 31 मई के बाद अगर जून का
आंकड़ा देखा जाए तो अब कुल मरीजों की संख्या
बढ़कर 585,493 हो गई है
और 17,400 लोग दम तोड़ चुके हैं ।
और इसी प्रकार जून महा में 3.48 लाख से अधिक
संक्रमित नए मामले मिले हैं ।
और विशेषज्ञों के अनुसार जुलाई का महीना जून से
भी ज्यादा अतिसंवेदनशील हो सकता है और हमें
जुलाई में काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है हम
लोगों को बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर नहीं
जाना है और जाना पड़े तो मार्क्स एवं सैनिटाइजर साथ
जरूर लेकर घर से निकले !
केरल के वरिष्ठ डाटा एक्सपर्ट जेम्स विल्सन का मानना
है कि जुलाई में पांच से छह लाख मरीज आएंगे!
और जुलाई में जून से भी ज्यादा मरीजों की मौतें दर्ज
की जा सकती हैं ।