कड़ाके की ठंड में अवैध खनन को रोकने पहरेदारी करते वनकर्मी

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। अवैध खनन को लेकर कोटद्वार रेंज की कार्यशैली काफी सख्त है। देर रात को वन विभाग की टीम मालन पुल पर गस्त करती नज़र आयी। भले उनके हाथ सोमवार को कुछ नही आया हो। लेकिन इससे उनके हौसलों में कुछ कमी नज़र नही आती। गस्ती दल में डिप्टी रेंजर अखिलेश रावत, एसओजी प्रभारी नवजीवन बौड़ाई, फारेस्ट गार्ड सुदेश भारती, ड्राइवर राकेश बिष्ट के अलावा अन्य कर्मी मौजूद थे।
अवैध खनन को लेकर दो रेंजों लालढांग व कोटद्वार के रेंज अधिकारी अजय कुमार ध्यानी की सख्ती का ही परिणाम है कि दोनों संवेदनशील रेंजों के अवैध खननकारियों के हौसले पूरी तरह से टूट चुके हैं।
उत्कृष्ट कार्यशैली का ही परिणाम है कि रेंज अधिकारी अजय कुमार ध्यानी को प्रमुख मुख्य वन संरक्षक द्वारा गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जा रहा है।