बजरंग दल ने दिलाया इंसाफ, नाबालिक लड़की की सकुशल घर वापसी, अपहरणकर्ता को भिजवाया जेल

 
#नाबालिक_लड़की_की_सकुशल_घर_वापसी #अपहरणकर्ता_को_बजरंग_दल_ने_भिजवाया #जेल

क्या था मामला-  
दिनांक 8/07/2020 को कनखल की एक नाबालिग लड़की को मेरठ निवासी एक मुस्लिम युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया जिसमें परिवार जनों ने काफी ढूंढने के बाद निकट थाना कनखल में तहरीर देकर लड़की की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी 
शुरुआती दिनों में प्रशासन के सुस्त कार्यवाही से परेशान परिजन बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन तेश्वर से मिले जिसमें मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रांत संयोजक अनुज वालिया जी को पूरा मामला अवगत कराया गया 
इसमें अनुज वालिया जी ने प्रशासन की सुस्त कार्यवाही से निराश होकर थाने का घेराव करने का दिशा निर्देश दिया जिसमें जिला संयोजक नवीन तेश्वर जी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता तत्काल कनखल थाने पहुंचे बजरंग दल के बुलंद हौसलों को देखकर कनखल थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज जी ने बजरंग दल को आश्वासन दिया कि नाबालिक युवती की बरामदगी 24 घंटे के भीतर कर दी जाएगी.
   *****************************************
 *****************************************

कैसे हुई पुलिस की कार्यवाही

 प्रदर्शन की रात को ही कनखल थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर मेरठ के लिए रवाना कर दिया गया 
जिसमें युवक के परिजनों को मेरठ से बरामद कर लड़के का पता किया तो लड़के की लोकेशन दिल्ली में प्राप्त हुई मेरठ से पुलिस टीम दिल्ली पहुंची जहां से नाबालिक युवती को नशे की हालत में  मुस्लिम युवक के साथ बरामद कर लिया गया 
बरामद करने के पश्चात युवक तथा युवती को कनखल लाया गया जिसमें मामले में लगातार संपर्क बना कर बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल की ओर से नवीन प्रधान जी तथा ललित बजरंगी ने नाबालिक लड़की से बात करने का प्रयास किया जिसमें नाबालिक लड़की ने स्वयं बताया कि उसे दिल्ली ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया 
जिसके बाद वह अपने होशो हवास में नहीं थी इसके बाद मुस्लिम युवक तथा उसके अन्य साथियों ने शारीरिक शोषण किया, लड़की के बयान के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मुस्लिम लड़के पर धारा 363 , 366A, 376, तथा पोस्को एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजा गया! 
बजरंगदल ने कनखल थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज जी का किया सम्मान


कनखल थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट होकर थानाध्यक्ष विकास भारद्वाज जी को माला पहनाकर तथा सम्मान स्मृति चिन्ह देकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया 
बजरंग दल हरिद्वार ने समस्त परिजनों से निवेदन भी किया
 बजरंग दल हरिद्वार समस्त उन परिजनों से निवेदन करता है जिनके परिजन परिवार चलाने के लिए घर से बाहर कार्य करते हैं उनसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि कृपया कार्य करने के साथ-साथ आप अपने घर परिवार का भी ध्यान रखें इस प्रकार के षड्यंत्र कारी जिहादियों से अपने परिवार की स्वयं सुरक्षा करें 
पूरे मामले में प्रमुख रूप से योजनाबद्ध तरीके से कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने वाले 
 प्रांत संयोजक बजरंगदल, अनुज वालिया

 जिला संयोजक, नवीन तेश्वर प्रधान

 सह संयोजक जीवेंद्र तोमर 

ललित बजरंगी, रोहित शास्त्री, बादल चौधरी, अमित मुल्तानिया, दीपक राजपूत, अंगद सक्सेना, सुमित बजरंगी, शिवम बिष्ट, साजन बजरंगी, शशांक, अनूप ,लक्ष्मण कटारिया, सागर, आशु, आदि कार्यकर्ता 




Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *