विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष राकेश सिंह एवं विभाग समरसता प्रमुख पंकज ने डोईवाला में कोरोनावायरस के रोकथाम हेतु एवं ऋषिकेश में बाबा साहेब आंबेडकर की अज्ञात द्वारा मूर्ति से छेड़छाड़ हैतू , एसडीएम डोईवाला को दिए ज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष राकेश सिंह एवं विभाग समरसता प्रमुख पंकज ने डोईवाला में कोरोनावायरस के रोकथाम हेतु एवं ऋषिकेश में बाबा साहेब आंबेडकर की अज्ञात द्वारा मूर्ति से छेड़छाड़ हैतू , एसडीएम डोईवाला को दिए ज्ञापन
रेस्टोरेंट में पैकिंग के बजाय खुलेआम कस्टमर को बैठाकर आओ भगत की जा रही है जो कि गलत है क्षेत्र में सेनीटाइजर एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव की सुविधा की जाए सरकारी टेंपो वाहन से भी निवेदन किया जाए कि सैनिटाइजर कर वाहन में सीमित सवारी बैठाई जाए एवं शराब के ठेकों पर लग रही भीड़ के लिए ठेकेदार का चालान करने की चेतावनी दी जाए.
*****************************************
माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के लिए दीया गया दूसरा ज्ञापन
ऋषिकेश अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर जी की मूर्ति के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के विरोध में उपजिलाधिकारी डोईवाला के द्वारा मुख्यमंत्री जी को नगर अध्यक्ष राकेश सिंह एवं विभाग समरसता प्रमुख पंकज जी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया जिसमें उन्होंने कहा की इसका समस्त हिंदू समाज विरोध करता है वर्तमान में बेंगलुरु शहर में हुए सांप्रदायिक दंगे को देखते हुए बाबा साहेब अंबेडकर जी की मूर्ति से छेड़छाड माहौल को बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है
जिस की जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की जाए !
जिस किसी ने भी ये हरकत की उसके खिलाफ सख़्त से सख़्त कारवाई की जाए।
ज्ञापन देने वालों में उपस्थित रहे-
राकेश सिंह नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद
आनंद पवार नगर उपाध्यक्ष
पंकज विभाग समरसता प्रमुख
नरेश उनियाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)
आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
#########################
uk जानकारी की सभी न्यूज़ देखने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
यहां दबाएं –
*****************************
ऐसी जानकारी फेसबुक पर देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें-
यहां दबाएं- uk जानकारी Facebook page
********************************