उत्तराखंड में कोरोना का कहर अब तक 1912 पॉजिटिव। 16/06/2020

    

  

         
उत्तराखंड में कोरोना का कहर अब तक 1912 पॉजिटिव।  
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।  आज मंगलवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 67 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 
 जबकि, 5 नए कोरोना मरीज ठीक होने के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।
  बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा में 10, देहरादून में 12, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 2, पादड़ी में 2, पिथौरागढ़ में 7, टिहरी में 14, उधमसिंह नगर में 8 और उत्तरकाशी में 4 नए कोरोना रोगी मिले हैं।  वहीं देहरादून में 4 और अल्मोड़ा में 1 कोरोनाटिक उपचार के बाद ठीक होने के साथ डिस्चार्ज किया गया।  
इसके बाद उत्तराखंड में अब कुल कोरोनावायरस टाइपों का आंकड़ा 1912 तक पहुंच गया है।  येमे से अब तक 1194 लोग ठीक हो चुके हैं।  जबकि, 25 लोगों की मौत हो चुकी है।  वहीं 13 कोरोनाटिक प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।  अब प्रदेश में कोरोना के 680 सक्रिय रोगी हैं, इनका उपचार किया जा रहा है।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *