कुलभूषण जाधव को बचाने और उसकी सुरक्षित वापसी की हर संभव कोशिश : विदेश मंत्रालय

कुलभूषण जाधव को बचाने और उसकी सुरक्षित वापसी की हर संभव कोशिश : विदेश मंत्रालय  Image Source : PTI

नई दिल्ली: पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव को बचाने और उसकी सुरक्षित भारत वापसी सुनिश्चित करने के लिए भारत हर संभव कोशिश करेगा। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव पर अंतरराष्ट्रीय न्याय कानून के फैसले के क्रियान्वयन के अपने अधिकार को त्यागने का दबाव बनाया। पाकिस्तान ने भारत को कुलभूषण जाधव मामले में प्राथमिकी, सबूत, अदालत के आदेश सहित कोई भी प्रासंगिक दस्तावेज सौंपने से इनकार कर दिया

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव मामले में आईसीजे के फैसले के पालन का भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहा है। मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा कि कुल भाषण जाधव की सुरक्षित घर वापसी के लिए हर संभव कोशिश करेगा।  (इनपुट-पीटीआई)

We’ve been pursuing through diplomatic channels full & effective implementation of the ICJ judgment in the case of Kulbushan Jadhav. The media statement made by Pakistan today in the case seeks to mask its continuing reticence to implement ICJ judgment in letter&spirit: MEA pic.twitter.com/3Wn8L6JXiO

— ANI (@ANI) July 8, 2020

from India TV 

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *