कोरोना संक्रमण के मामलों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 49,310 नए केस



नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण देश में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के उतने मामले आए हैं जितने पहले कभी नहीं आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल मिलाकर 49,310 नए केस आए हैं। यह 24 घंटे में आए अबतक के सबसे ज्यादा मामले हैं। इन नए मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 12,87,945 हो गया है।

कोरोना संक्रमण की वजह से देशभर में लोगों की जान जा रही है और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 740 लोगों की जान गई है और अबतक यह वायरस देश में कुल मिलाकर 30,601 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।

देश में कोरोना के नए मामले आने का रिकॉर्ड बनने के साथ राहत की बात ये है कि अब ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 34,602 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। किसी एक दिन में ठीक हुए लोगों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है और अबतक देशभर में कुल मिलाकर 8,17,208 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 63.45 प्रतिशत हो गया है। देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामले 4,40,135 हैं।

देश में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए लगातार टेस्टिंग हो रही है और दुनियाभर में अमेरिका तथा रूस के बाद भारत सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला देश है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार गुरुवार को देश में 3.52 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और अबतक देश में कुल 1.54 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.56 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 6.36 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 95.35 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 41.69 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.47 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 22.89 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 84 हजार से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 7.95 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 12 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *