रोचक बातें- जानिए कहां बेटी की शादी करने पर दहेज में दिए जाते हैं 21 जहरीले सांप !
जानिए कहां बेटी की शादी करने पर दहेज में दिए जाते हैं 21 जहरीले सांप !
जी हां आपने बिल्कुल ठीक पड़ा आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी अनोखी प्रथा जहां पर बेटी की शादी होने पर 21 जहरीले सांप उपहार स्वरूप दिए जाते हैं इसके बिना शादी संभव ही नहीं हो सकती !
इस प्रथा का चलन हमारे ही देश में मध्य प्रदेश के एक विशेष समुदाय में है। आइए जानते हैं –
यह परंपरा मध्य प्रदेश के गौरिया समुदाय के लोगों की है यह परंपरा सालों से इसी तरह इनके के बीच चली आ रही है यहां पर अपने दामाद को लोग दहेज में 21 जहरीले सांप देते हैं।
यहां ऐसा माना जाता है कि अगर इस समुदाय से जुड़ा कोई भी शक्स अगर अपनी बेटी को शादी में 21 जहरीले सांप नहीं देता तो उसकी बेटी की शादी जल्दी ही टूट जाती है। और ज्यादा दिन चल नहीं पाती है !
अक्सर बेटी की शादी तय होने पर लोग उसे दहेज में दिए जाने वाले सामान की व्यवस्था में लग जाते हैं लेकिन इस समुदाय के लोग जैसे ही बेटी की शादी किसी से तय करते हैं तभी से वह लोग जहरीले सांप पकड़ने में लग जाते हैं यहां पर माना जाता है कि उनके छोटे-छोटे बच्चे इन सांपों के साथ खेलते भी हैं और उन्हें इन सांपों से किसी भी प्रकार का कोई भय नहीं होता है !
ऐसा क्यों होता है –
इस समुदाय के लोगों का मुख्य पेशा सांप पकड़ना ही होता है यह लोग सांपों को दिखाकर पैसे कमाते हैं इसका मुख्य कारण यही है की बेटी का पिता अपने दामाद को दहेज में 21 जहरीले सांप देता है जिससे कि वहां अपने परिवार का भरण पोषण बहुत अच्छे से कर सके !