अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक बालक की मौत, 18 लोग घायल
एनसीपी न्यूज़। पौड़ी जिले में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल 18 लोग घायल हुए। जिसमें एक 10 वर्षीय बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई, वही एक महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। सड़क दुर्घटना में 4 लोग एक परिवार के जबकि दूसरी घटना में 6 लोग एक परिवार के बताये जा रहे हैं।
चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्रांतर्गत ऐकेश्वर विकासखंड के पाटीसैंण-नौगांवखाल मोटर मार्ग पर ग्राम बमोली के निकट एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। दुर्घटना में पति पत्नी और उनके दो बच्चे घायल हो गए। राजस्व उपनिरीक्षक रिंकज रावत के अनुसार शुक्रवार को 10 बजे के आसपास पाटीसैंण से नौगांवखाल की ओर जाते हुए एक कार ग्राम बमोली के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। दुर्घटना में नितिन भारती (43), चंद्रप्रभा (37) पत्नी नितिन भारती और उनके बच्चे अभिनव (15) और अनुष्का (11) निवासी देहरादून घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चारों घायलों को संयुक्त चिकित्सालय नौगांवखाल पहुंचाया। जहां से अनुष्का की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वही दूसरी ओर रुद्रप्रयाग से नजीबाबाद जा रही एक बोलेरो गाड़ी संख्या यूके 15 TA 1117 अनियंत्रित होकर मलेठी सतपुली के पास सड़क पर पलट गई, जिसमें 6 लोग एक परिवार के गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुँची सतपुली पुलिस टीम के द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार जारी है।
पूरी घटना पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि क्षेत्र में हुई अलग-अलग तीन दुर्घटनाओं में कुल 18 लोग घायल हुए है, गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जबकि 6 घायलों का उपचार हंस में जारी है, अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, मृतक बच्चे के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।