उत्तराखंड के 8वें राज्यपाल बने ले. ज. (सेनि) गुरमीत सिंह, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

उत्तराखंड के 8वें राज्यपाल बने ले. ज. (सेनि) गुरमीत सिंह, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

एनसीपी न्यूज़।  लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह उत्तराखंड के 8वें राज्यपाल बन गए हैं। आज राजभवन में आयोजित समारोह में चीफ जस्टिस राघवेंद्र चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे, उन्होंने राज्यपाल को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।

राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी, उनकी कैबिनेट के कई साथी, शासन के आला अधिकारी और सेना से जुड़े तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद लेफ्टिनेंट जनरल सरदार गुरमीत सिंह (सेवानिवृत) को उत्तराखंड का राज्यपाल बनाया गया है। गुरमीत सिंह सैन्य बैकग्राउंड वाले प्रदेश के पहले राज्यपाल हैं। भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सैन्य बहुल प्रदेश में सैन्य पृष्ठभूमि के राज्यपाल की नियुक्ति से बड़ा संदेश देना चाहता है।

ले ज. गुरमीत सिंह को चीन मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है और करीब चार दशकों तक सैन्य सेवा के बाद फरवरी 2016 में रिटायर हुए थे।

कौन हैं ले. ज. गुरमीत सिंह

गुरमीत सिंह सैन्य पृष्ठभूमि वाले प्रदेश के पहले राज्यपाल हैं

ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि) सेना के उप प्रमुख भी रह चुके हैं

अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभियानों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है

15वीं कॉर्प्स के कमांडर भी रह चुके हैं

पंजाब में जन्मे गुरमीत सिंह ने सैनिक स्कूल कपूरथला, पंजाब से स्कूलिंग की है

नेशनल डिफेंस कालेज और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ से ग्रेजुएट हैं

40 साल की सेवा के बाद सेना से 2016 में रिटायर हुए

चार राष्ट्रपति पुरस्कार और दो चीफ आफ आर्मी स्टाफ कमंडेशन अवार्ड मिले

15 सितंबर को उत्तराखंड के राज्यपाल बने ले.ज. गुरमीत सिंह

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *