उत्तराखंड में चार जिलों में दो दिन रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, जानिए पूरी गाइडलाइन


 उत्तराखंड  मैं लगातार कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ रहा है  लगातार 100 के पार कोरोनावायरस संक्रमित मिले कल गुरुवार को उत्तराखंड मे 199 करोना संक्रमित पाए गए थे 


जिसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर  हफ्ते में 2 दिन लॉक डाउन करने का फैसला किया है 


जाने क्या है पूरी गाइडलाइंस-
उत्तराखंड सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार  उत्तराखंड में चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। 

दवाओं की दुकानें ,पेट्रोल पम्प एवं गैंस एजेन्सियां 

दूध , दही आपूर्ति करने वाली दुकानें, होम डिलीवरी

मीट-मछली की दुकानें ( जिनके पास वैध लाईसेंस हो )

फल – सब्जियों की दुकानें ,स्वास्थ्य , चिकित्सा , पेयजल  नगर

 निगम / नगर पालिका तथा विद्युत विभाग के कार्य – स्थल , 
उपकरण तथा इनसे सम्बन्धित वाहन,औद्योगिक 

इकाईयां,कृषि एवं निर्माण गतिविधियां,मदिरा की दुकान 

,होटल,बेकरी को संचालन की छूट रहेगी 
आम लोग और उनके वाहनों का संचालन, राष्ट्रीय और राजमार्गों पर सामान की आवाजाही रहेगी। अन्य राज्यों से आने वालों के बारे में बड़ा फैसला लिया है। अब प्रतिदिन 1500 से ज्यादा लोग राज्य में नहीं आ सकेंगे। इस संख्या में हवाई और रेल से आने वाले यात्रियों को बाहर रखा गया है। 


गाइडलाइन के मुताबिक अन्य राज्यों से किसी भी यात्रा सेवा के जरिए उत्तराखंड आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए स्मार्ट सिटी वेब पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in पर यात्रा से पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य हो गया है।

ऐसे एसिम्पटोमेटिक व्यक्ति जो अधिकृत लैबोरेट्री से कोरोना जांच करा चुके हैं और उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव है तो उन्हें बगैर किसी पाबंदी के राज्य में दाखिल होने की अनुमति होगी। उन्हें क्वारंटाइन से भी छूट रहेगी। ऐसे सभी व्यक्तियों को अपनी कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट और मेडिकल रिपोर्ट इस वेब पोर्टल पर जारी करनी होगी। जिला प्रशासन बॉर्डर चेकपोस्ट पर इन रिपोर्ट का सत्यापन करेगा। 



एसिम्पटोमेटिक श्रमिकों, कर्मचारियों, विशेषज्ञों, सलाहकार और सप्लायर्स को बॉर्डर चेकपोस्ट पर आवाजाही के लिए संबंधित संस्थाओं की ओर से जारी अधिकार पत्र साथ रखना जरूरी किया गया है।

 चार जिलों में लागू दो दिनी पूर्ण लॉकडाउन से बसों, ट्रेन या हवाईजहाज से आने वाले यात्रियों को आवाजाही में छूट रहेगी।


  कुछ विशेष समरी 

  • उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दो दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है
  • फिलहाल शनिवार और रविवार को बंद करने का फैसला केवल इसी सप्ताह के लिए लिया गया है
  • इससे पहले उत्‍तर प्रदेश ने शनिवार ओर रविवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है
  • अचानक कोरोना संक्रमितों के मामलों में वृद्धि से स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई है

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *