कांग्रेस ने दी श्रद्धाजंलि, पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह ने जताया दुख
एनसीपी न्यूज़। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने एयर फोर्स के एमआई-17 हेलीकाॅप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी सहित 13 सैनिकों के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की है। गढवाल टाकीज स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धाजंलि देते हुए वक्ताओं ने कहा कि जनरल विपिन रावत का जन्म 1958 में लेत्र जनरल लक्ष्मण सिंह रावत के घर पर हुआ था, मार्च 1978 में 11वीं गोरखा रायफल में कमीसन प्राप्त किया था, जनरल विपिन रावत का जन्म उत्तराखंड के विरमोली के उपग्राम सैंण द्वारीखाल में हुआ था, उन्होंने चालीस साल तक देश की सेवा की है। कहा कि जनरल विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी सहित अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन से पूरा देश स्तब्ध है, कहा जनरल विपिन रावत सहित सैन्य अधिकारियों की क्षतिपूर्ति करना संभव नहीं है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महानगर महिला अध्यक्ष श्रीमती शंकुतला चैहान, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह, भारत सिंह रावत, गणेश नेगी, शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, बृजपाल सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह गुंसाई, पुष्कर सिंह, रमेश चंद्र खंतवाल, सुनील दत्त सेमवाल, उत्तम सिंह, चद्रमोहन सिंह रावत, बलवीर सिंह रावत, रूपेन्द्र सिंह नेगी, नरेन्द्र सिंह नेगी, विनोद नेगी, प्रीति सिंह सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह ने जताया दुख
प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने देश के चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत सहित 11 सैन्य अधिकारियों के विमान दुर्घटना में मारे जाने पर गहरा दुःख प्रकट किया। कहा कि जनरल विपिन रावत देश की शान एवं उत्तराखंड के गौरव थे।
पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने प्रेसा को जारी विज्ञप्ति में कहा कि सैन्य अधिकारी के रूप में जनरल विपिन रावत ने ऐतिहासिक निर्णय लिये है, जिससे दुनिया के देशों में भारतीय सेना का गौरव बढा है, कहा कि निडर एवं साहसी जनरल विपिन रावत उनकी धर्मपत्नी के अलावा ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, ले.कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार,बी,साई तेजा व हवलदार सतपाल,विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के विमान दुर्घटना में शहीद हो जाने से पूरा देश सदमें है, कहा कि जनरल विपिन रावत ने सेना में सर्वोच्च पद पर रहते हुए दुश्मन देशों को धूल चटाने का काम किया है, उन्होंने देश की मजबूत सैन्य क्षमता के बल पर निडरता का परिचय देते हुए दुश्मन देश पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिये थे, कहा कि जनरल विपिन रावत के द्वारा सेना के आधुनीकरण करने का सहारनीय प्रयास को देश कभी नहंी भुला पायेगा। कहा कि जनरल विपिन रावत सहित सैन्य अधिकारियों के बलिदान को देशवासी व्यर्थ नहीं जाने देगें।