कांग्रेस ने निकाली जनाक्रोशी रैली

 

एनसीपी न्यूज़। केन्द्र एवं राज्य मेें सत्तासीन भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सहित कोटद्वार विधानसभा में विकास की महत्वाकांक्षी योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाले जाने, लोगों को भ्रमित करने के लिए आने वाले समय में सिर्फ दिखावे के लिए गैरसैंण में विधान सत्र आहूत किये जाने के विरोध में पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने महापौर श्रीमती हेमलता नेगी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनाक्रोशी रैली निकालकर भाजपा सरकारों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। तथा आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की गूंगी बहरी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया।
पूर्व निर्धारित समय के अनुसार देवीरोड स्थित मथुरा वैडिंग प्वाइंट से पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर श्रीमती हेमलता नेगी के नेतृत्व में रैली देवीरोड, गोखले मार्ग, झंडाचैक बद्रीनाथ मार्ग होते हुए तहसील में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी, जहां वीर चंद्र सिंह गढवाली पार्क में पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह ने हुंकार भरते हुए प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों पर प्रहार करते हुए प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार के विगत पौन पांच साल के कार्यकाल को घोर निराशाजनक बताया, कहा कि पौने पांच सालों में भाजपा सरकार विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं रख पायी है, लेकिन अब गैरसैंण में सत्र आहूत कर उत्तराखंड के जनता को झूठे सपने दिखाने का करना चाह रही है, कहा कि जब सरकार के पास मात्र तीन माह का भी समय नहीं है, ऐसे वक्त पर गैरसैंण में सत्र आहूत कर झूठी घोषणाऐं की जाऐंगी, ताकि उत्तराखंड की जनता भाजपा के भ्रमजाल में फंस जायेगी, पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने आम जनमानस को आगह करते हुए कहा कि विगत पौने पांच सालों में न तो महंगाई पर रोक लगी है, और न ही बेरोजगारों को रोजगार मिल पाया है, लगातार पेट्रो पदार्थो के दामों में बढोतरी होने से आम आदमी हा जीना दूभर हो गया है, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम आसमान छूने लग गये है।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *