कालागढ उजाड़ने के लिए सरकार जिम्मेदार- नेगी

कालागढ उजाड़ने के लिए सरकार जिम्मेदार- नेगी

एनसीपी न्यूज़। प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी भाजपा सरकार पर कालागढ को उजाड़ने का आरोप लगाते हुए सिंचाई कालोनी में कई वर्षो से रह रहे लोगों को बेधर करने का आरोप लगाया, कहा कि भाजपा सरकार ने कालागढ में सिंचाई कालोनी को तो उजाड दिया लेकिन उनके लिए अभी तक विस्थापन की व्यवस्था नहीं की गयी है, जिससे कालागढ कालोनी वासी भी दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है।
शुक्रवार को कालागढ में देर शाम को कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों पर जमकर हमला बालते हुए महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वर्तमान में घरेलू गैस के दाम लगातार बढ रहे है, साथ ही पेट्रो पदार्थो के दामों में भी बढोतरी होने से महंगाई चरम पर पहुंच गयी है, जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में महगाई, बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार बढा है। उन्होंने कालागढ की दुदर्शा के के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कालागढ वासियों को उजाडने का काम किया है, जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कालोनी वासियों के लिए विस्थापन की रणनीति तैयार की गयी थी, कहा कि भाजपा सरकार ने अभी तक बेघर हो चुके कालोनी के लोगों के विस्थापन की दिशा में कोई कार्य नहीं किया है, इसके अलावा कोटद्वार से कालागढ के लिए कांग्रेस के कार्यकाल में संचालित मोटर मार्ग को बंद कर दिया गया है, जिससे अब कालागढ वासियों को कोटद्वार आने जाने के लिए यूपी के रास्ते से होकर जाने के लिए मजबूर होना पडता है, जिससे कालागढ वासी अब तीन गुना किराया देकर कोटद्वार तहसील पहुंचते है, कहा कि कांगे्रेस के सत्ता में आते ही भाजपा के द्वारा बंद किये गये मोटर मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जायेगा, तथा कालागढ स्थित कालोनी वासियो के लिए विस्थापन की भी व्यवस्था किये जाने के लिए हरंसभव प्रयास किये जायेंगें। इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कालागढ में कांग्रेस कार्यालय का भी उद्घाटन किया तथा कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाये जाने के लिए राजेश्वर कुमार अग्रवाल के महासचिव बनाये जाने पर उन्हें नियुक्त पत्र देकर शुभकामनाऐ दी है। इस मौके पर महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल, आकाशदीप शर्मा, केंनिग कुमार, संजीव कश्यप, अंशुल, प्रीतम रौतेला सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो 1,2,3 सलग्न

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *