कुंभीचौड़ के एक जवान ने की खुदकुशी, तो हल्दूखाता में जवान की पत्नी की संदिग्ध मौत

कुंभीचौड़ के एक जवान ने की खुदकुशी, तो हल्दूखाता में जवान की पत्नी की संदिग्ध मौत

 

कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जहां कुंभीचौड़ इलाकेे में सेना के एक जवान ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर दी, तो वहीं दूसरी ओर हल्दूखाता मल्ला निवासी सेना में कार्यरत जवान की पत्नी की भी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।

कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत कुंभीचौड़ निवासी सेना का एक जवान शादी के करीब 40 दिन बाद मंगलवार देर सांय अपने घर पर पंखे से लगे फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुर्पद कर दिया।

स्नेह चौकी प्रभारी अजय भट्ट ने बताया कि कुंभीचौड़ निवासी 29 वर्षीय आशीष रावत पुत्र शैलेंद्र सिंह रावत बीती मंगलवार देर सांय पंखे पर फंदे पर लटका मिला। परिजन उसे उतारकर राजकीय बेस अस्पताल लाये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि मृतक आशीष रावत भारतीय सेना में कार्यरत था, वह वर्तमान में फिरोजपुर पंजाब में तैनात था।

बताया कि अप्रैल माह में छुट्टी आया था और 22 अप्रैल 2021 को उसकी शादी हुई थी। मंगलवार देर सांय आशीष की पत्नी कमरे से किचन में चाय बनाने चली गई। जब वह चाय लेकर आशीष को देने जा रही थी तो कमरे का दरवाजा बंद था और अंदर से कुंडी लगी हुई थी। जब उन्होंने आशीष को आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जिस पर आशीष की पत्नी ने अपने देवरों को बताया। जिस पर उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर आशीष पंखे पर रस्सी के सहारे लटक रहा था। उन्होंने बताया कि मृतक के पास से  कोई सोसाइड नोट नहीं मिला है।

वहीं दूसरी ओर कलालघाटी चौकी के हल्दूखाता निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार परिजन गंभीर हालत में महिला को 108 की मदद से बेस अस्पताल कोटद्वार लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

कोतवाली कोटद्वार में तैनात महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने बताया कि हल्दूखाता मल्ला निवासी राजेश नेगी भारतीय सेना में सेवारत है, वह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहता है। वर्तमान में वह कश्मीर में तैनात है, 20 दिन पूर्व वह डेढ़ माह की छुट्टी आया था, बु़धवार दोपहर को उसकी 30 वर्षीय पत्नी सोनम नेगी दूसरी मंजिल के कमरे में सोने चली गई, उसकी बेटियों ने बताया कि माँ नहीं उठ रही है, फिर राजेश नेगी कमरे में गया तो कमरे के अंदर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए।
उसकी पत्नी एक तखत पर पड़ी थी और उसके मुहं से झाग आ रहा था। उसने पत्नी को हिलाया डुलाय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। आनन-फानन में उसने आसपड़ोस में रह रहे पड़ोसियों और रिश्तेदारों को फोन से सूचना दी और उसे राजकीय बेस अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में ले लिया है, पंचायतनामा भर दिया गया है, गुरूवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। पुलिस ने बताया  कि मौत के कारण के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *