अमित शाह ने किया घस्यारी योजना का शुभारंभ, दोबारा सत्ता में आने के दावे से फूंका चुनावी बिगुल
एनसीपी न्यूज़। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान कई महिलाओं को पैक्ड पशु चारे के किट वितरित किए गए। सहकारिता मंत्री ने कॉपरेटिव समितियों के कम्प्यूटरीकरण की भी शुरुआत की।
मुख्यमंत्री घस्यारी योजना से पशुओं के लिए चारा जुटाते वक्त महिलाओं के सिर पर जो घास की गठरी का बोझ पड़ता था वो कम होगा। सरकार अब हर घर तक पैक्ड पशु चारा पहुंचाएगी। इससे न सिर्फ जंगल मे घास के लिए जाने पर महिलाओं को होने वाला दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा , बल्कि उनके समय और श्रम की भी बचत होगी। योजना के तहत पशुपालकों को पशुआहार (साइलेज) के 25 से 30 किलो के वैक्यूम पैक्ड बैग उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के साथ ही दुग्ध उत्पादन में 15 से 20 फीसद तक वृद्धि होगी।
गृहमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार घस्यारी योजना के तहत पहाड़ की महिलाओं के कंधों से घास की गठरी हटाने का काम सरकार कर रही है , अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में सहकारिता को बचाने का काम किया है जबकि कांग्रेस ने सहकारिता को बर्बाद कर दिया था।
गृहमंत्री ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा कि उत्तराखंड में जो विकास के कार्य हुए हैं उसके लिए एक बार फिर 5 साल देने का काम उत्तराखंड की जनता करेगी, जिससे यह विकास के कार्य निरंतर चलते रहे उन्होंने जनता से कहा कि एक बार भाजपा को फिर मौका दीजिए एक बार पुष्कर सिंह धामी को फिर मौका दीजिए। पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम बीजेपी करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत की भी जमकर तारीफ की उन्हें अपना भाई और मित्र बताया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने कई योजनाओं पर काम किया है और समयबद्ध ढंग से सभी को अंजाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों आई आपदा में एक गार्जन की भांति बिना समय गंवाए उत्तराखंड की मदद की।