कोटद्वार के 106 लोग पॉजिटिव, 4 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बने, 8 गलियां सील
कोटद्वार। रविवार को एम्स ऋषिकेश से आई कोरोना रिपोर्ट में कोटद्वार क्षेत्र के 106 लोगों समेत निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों के 144 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। एक साथ आई इतनी रिपोर्टों से जहाँ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं आम लोगों में घबराहट का माहौल है। प्रशासन ने एक ही परिवार के कई लोगों के संक्रमित होने पर क्षेत्र में चार माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर यहां की आठ गलियों को सील कर दिया है। सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि कोटद्वार के देवरामपुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर संक्रमितों के घर की ओर जाने वाली दो गलियों को सील कर दिया गया है। शिब्बूनगर में एक परिवार के तीन लोगों के संक्रमित होने पर उनके घर को जाने वाली दो गलियों को सील किया गया है। बैंक कालोनी जौनपुर में भी एक ही परिवार के तीन लोगों के संक्रमित पाए जाने पर घर के दोनों ओर की गलियों को सील किया गया है। इसके अलावा काशीरामपुर तल्ला में एक ही परिवार के दो लोगों के कोरोना संक्रमित होने पर वहां की दो गलियों को सील कर दिया गया है। बताया कि दुगड्डा ब्लाक के कोटद्वार क्षेत्र में 106 लोग, द्वारीखाल ब्लाक क्षेत्र में पाचं, जयहरीखाल ब्लाक क्षेत्र में एक और यमकेश्वर ब्लाक क्षेत्र में 28, पोखड़ा ब्लाक क्षेत्र में एक, नैनीडांडा ब्लाक क्षेत्र में एक और रिखणीखाल ब्लाक क्षेत्र में एक लोग कोरोना रिपोर्ट में संक्रमित आए हैं। बताया कि सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर उनका उपचार शुरू कर दिया है। संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है।