कोटद्वार में रविवार को जनता कर्फ्यू
कोटद्वार। प्रदेश सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए प्रत्येक रविवार को उत्तराखंड में पूर्ण कोविड कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं। इसे जनता कर्फ्यू का नाम भी दिया गया है कर्फ्यू के तहत मेडिकल और दूध की आवश्यक सेवायें जारी रहेंगी। बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना से 1856 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 15386 सक्रिय मरीज़ों का उपचार किया जा रहा है।
क्या हैं कोरोना के लिये सरकार की गाइड लाइन
नई गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थान, स्वीमिंग पूल और स्पा पूरी तरह बंद रहेंगे।
सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट व जिम 50 फीसद क्षमता से संचालित होंगे।
बस, विक्रम, आटो आदि सार्वजनिक वाहन 50 फीसद यात्री क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे।
शादी समारोह, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोग शामिल नही हो सकेंगे।