कोरोना ब्लास्ट, 630 संक्रमित के साथ 1425 एक्टिव केस
एनसीपी न्यूज़। बड़े दिनों बाद एक बार फिर से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के जबरदस्त आंकड़ों ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। गुरुवार को प्रदेश में 630 कोरोना केस आए। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1425 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है।
गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 268 केस देहरादून में दर्ज किये गए। इसके अलावा हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर में एक, चमोली में 5, चंपावत में 8, पौड़ी गढ़वाल में 72, पिथौरागढ़ में 4, टिहरी गढ़वाल में 4, उधम सिंह नगर में 35, उत्तरकाशी में 11 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा तेजी से बढ़कर 1425 हो गया है। गुरुवार को एम्स ऋषिकेश देहरादून में एक ,गवर्नमेंट देहरादून मेडिकल कॉलेज देहरादून में 1 ,तथा हरिद्वार में एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई है। कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 7423 हो गया है।