कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित
कोटद्वार। नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी एवं पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आंगनबाडी, आशा कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया।
नगर निगम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में आशा स्वास्थ्य कार्यकत्रियों, आंगनबाडी एवं सहायिकाओं ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए लोगों की जान बचाने का काम किया है। आशा स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य सेवाओं की रीड बताते हुए कहा कि आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री एवं आंगनबाडी कार्यकत्री अपने कार्यो को बखूबी अंजाम दे रही है, पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि आशाओं एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों को वर्तमान में काम के हिसाब से बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है, मानदेय बढाने की बकालत करते हुए कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आते ही आशाओं सहित आंगनबाडी कार्यकत्रियों को मानदेय को बढा दिया जायेगा, महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि कोरोना की महामारी में जहां हर आदमी के मन में डर का भाव पैदा हो गया था, लेकिन आशाओं एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने फ्रंट लाइन में आगे आते हुए कोरोना संक्रमित परिवारों के बीच जाकर उन्हें दवाइयां वितरित करते हुए हजारों परिवारों की जान बचाने का काम किया है, कहा कि उन्हें सम्मानित करते हुए उन्हें गौरव की अनुभूति हो रही है। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार, आशा सेवा संस्थान के राकेश चन्द्रा, पार्षद विपिन डोबरियाल, सोनिया, नीरूबाला खंतवाल, त्रतु चमोली, बीना नेगी, मिनाक्षी कोटनाला, ज्योति सिंह, रोहणी देवी, प्रवेन्द्र ंिसंह, अनीता मल्होत्रा, कवित्ता मित्तल, अमित नेगी, नईम अहमद, अनिल रावत, अनिल नेगी, सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद गीता नेगी ने किया।