कोरोना से कोटद्वार व श्रीनगर में दो-दो मौतें
कोटद्वार। जिले में मंगलवार को कोरोना ने 4 लोगों की जान ले ली जिनमें दो की मौत कोटद्वार में व दो की मौत श्रीनगर में हुई है। जिले में पिछले 24 घंटे में 328 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं । जिनमें 205 लोग अन्य राज्यों से आए हैं। जिले के सीएमओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि सतपुली व काशीरामपुर तल्ला निवासी महिलाओं की मौत कोरोनावायरस से हुई है। बताया कि सतपुली निवासी महिला को 24 अप्रैल को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार को उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। वही काशीरामपुर तल्ला निवासी महिला को 26 अप्रैल को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार को सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि श्रीनगर में भी दो लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है। जबकि एक संदिग्ध की भी मृत्यु हुई है, लेकिन उसकी कोरोना रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इसलिए अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। लाख टके का सवाल यह है कि जहां आम जनमानस के लिए प्रशासन द्वारा कर्फ्यू घोषित किया गया है। वही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की जांच या उनकी नेगेटिव रिपोर्ट क्यों नहीं देखी जा रही है। लोगों में इस बात को लेकर काफी रोष दिखाई दे रहा है कि प्रशासन ने आम जनता के लिए भले ही तमाम तरह के प्रतिबंध लगा दिए हों, लेकिन प्रशासन शायद अपने मुख्य कार्य को करने में सफल नहीं हो पा रहा है।