कोविड से लड़ने को सरकार ने कसी कमर
देहरादून। प्रदेश में कोविड से लड़ने के लिए सरकार ने पूरी तरह से कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग ने 7000 से अधिक अतरिक्त आइसोलेशन बेड तैयार कर लिए हैं। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 2500 से अधिक आक्सीजन सपोर्टर बेड, 363 आईसीयू बेड तथा 463 वैंटिलेटर खाली हैं। बताया कि अब तक प्रदेश में 15 लाख 95 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। 13500 के लगभग मरीज होम आइसोलेशन में हैं, करीब 5000 मरीज विभिन्न अस्पतालो में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 7 जनपदों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।