चुनावी शंखनाद: उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव, 10 मार्च को मतगणना
एनसीपी न्यूज़। 5 राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसी के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। उत्तराखंड में इस बार एक ही चरण में 14 फरवरी 2022 को वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को मतगणना के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।
दिल्ली में चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों मे मतदान होगा। मणिपुर में 2 चरणों मे मतदान होगा जबकि पंजाब, गोवा व उत्तराखंड में एक ही चरण में वोटिंग होगी
उत्तराखंड में 21 जनवरी से नामाँकन की प्रक्रिया के साथ चुनाव शुरू होगा। 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 10 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान होगा। मौसम के मिजाज को देखते हुए आयोग बर्फबारी वाले क्षेत्रों में पोलिंग बूथ को निचले इलाकों में शिफ्ट करने की भी योजना बना रहा है। इस बार कुल 81 लाख 34 हजार से ज्यादा मतदाता 70 सीटों पर नेताओं के भाग्य का फैसला करेंगे। 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
15 जनवरी तक रैलियों पर रोक
चुनावी घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। कोविड के हालात देखते हुए आयोग ने 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों, जनसभाओं, बाइक रैली, पदयात्रा, नुक्कड़ सभा आदि पर प्रतिबंध लगाया है। कोरोना की स्थिति देखते हुए यह प्रतिबंध आगे भी बढ़ाया जा सकता है।इसलिए आयोग ने सियासी दलों से डिजिटल प्रचार पर फ़ोकस करने का अनुरोध किया है। रात आठ बजे के बाद चुनाव आयोग ने प्रचार पर रोक लगा दी है। डोर टू डोर प्रचार के लिए सिर्फ पांच पांच लोगों की टीम को जा सकेगी।
कोविड के सोशल डिस्टेनसिंग के मानकों को देखते हुए वोटिंग के समय को एक घन्टा बढ़ाया गया है। प्रत्याशियों के प्रचार में खर्च की सीमा को बढ़ाकर 40 लाख रुपये तक किया गया है। गोवा व मणिपुर में यह सीमा 28 लाख रखी गई है।