टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडौन की वेबसाइट लॉन्च, वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने किया उद्घघाटन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार में कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडौन के तत्वावधान में टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडौन की वेबसाइट लॉचिंग, पाखरो नेचर ट्रेल फॉर बर्ड वाचिंग, पाखरो, वतनवासा, दुर्गादेवी सफारी जोन का वार्षिक शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। इस मौके पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व का वार्षिक कलेंडर का विमोचन भी किया गया। कार्बेट टाइगर रिशेप्सन सेंटर में बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडौन की वेबसाइट का विधिवत उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दुनिया भर के पर्यटक कार्बेट में पक्षियों का दीदार करने के लिए आते हैं। पक्षियों में प्रकृति ने विभिन्न रंग भरे हैं और इन्हें देखते ही आनंद की अनुभूति होने के साथ ही संतुष्टि मिलती है। कोटद्वार, कोल्हूचौड़, हल्दूपड़ाव, वतनवासा, ढिकाला, कांडा, लोहाचौड़ में बर्ड वाचिंग के लिए बेहतर है। इस बार बर्ड फेस्टिबल के बजाय विभाग ने नेचर ट्रेल फॉर बर्ड वाचिंग शुरू करने के साथ ही साइट की लांचिंग कर रहे हैं। उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि कुछ नयापन किया
जाएगा। इसी के तहत जहां हरिद्वार के बाद देहरादून से राजाजी के लिए सफारी की शुरूआत की गई, वहीं लच्छीवाला जू के माध्यम से दुनिया को लाइव शो औरसाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि हम दूसरे का हक नहीं छीनना चाहते, लेकिन पौड़ी जनपद वासियों के बलिदान की बदौलत ही सूबे में 200 टाइगर के साथ ही हाथियों की फौज खड़ी है। कोटद्वार कार्बेट और राजाजी
के कोर जोन और बफर जोन के नजदीक होने का दंश झेल रहा है। यहां तक कि लालढांग-चिलरखाल मुख्य सड़क तक नहीं बन पा रही थी। उन्होंने कहा कि वन मंत्रालय मिलने के बाद हम ऊंची उडान के पक्षधर रहे हैं। लेकिन सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ रहे हैं। और करीब 80 फीसदी तक वह विकास कार्य कराने में
सफल भी रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने टाइगर सफारी का सपना नहीं देखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में लाइन सफारी शुरू की। इसके बाद ढिकाला आगमन के दौरान उन्होंने टाइगर सफारी की घोषणा की और उसके बाद वह इसे धरातल पर उतारने के प्रयास शुरू कर दिए।कहा कि लालढांग-चिलरखाल मार्ग का मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने पर वन महकमे के अधिकारी घबरा गए थे, वहीं वह सबसे ज्यादा खुश हुए। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि सर्वोच्च अदालत में सत्य की जीत होगी। उन्होंने कहा कि जब उद्देश्य और भावनाएं सही हों, प्रदेश और देश के लिए बड़ा काम करना हो तो बाधाएं आती है, लोग स्पीड ब्रेकर खड़ा करते हैं, लेकिन उन्होंने सभी स्पीड ब्रेकर को पार कर लक्ष्य के नजदीक पहुंच रहे हैं। उन्होंने विकास के रास्तें में आ रही बाधाओं को दूर करने में मदद करने वालों का आभार प्रकट किया। कहा कि टाइगर सफारी के लोकार्पण का दिन महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने सभी लोगों से वेबसाइट का प्रचार प्रसार करने में जुट जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर कार्बेट के निदेशक राहुल, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, केटीआर के
डीएफओ किशनचंद, जिला पंचायत सदस्य हरिद्वार बृज रानी, भुवनेश खर्कवाल, उमेश त्रिपाठी, रश्मि सिंह, शशि नैनवाल, पार्षद मालती बिष्ट, आशा डबराल, कुलदीप रावत, जयदीप नौटियाल, अमित भट्ट, कमल नेगी, संग्राम सिंह भंडारी, बृजपाल राजपूत, मानेश्वरी बिष्ट, बीना रावत, रानी नेगी, जीएमओयू के
अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, मैनेजर ऊषा सजवाण, दीनानाथ भाटिया, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, रिशेप्शसन सेंटर के प्रभारी रवींद्र देव जखवाल, एसडीओ एलआर नागर, सुमित गर्ग, राम कुमार अग्रवाल, धर्मवीर सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सीपी नैथानी ने किया।