नगर निगम ने ध्वनिमत से पारित किये कटौती प्रस्ताव
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में व्यावसायिक लाइसेंस शुल्क, स्वकर, सम्पति कर न लिये जाने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया गया। बोर्ड बैठक में समस्त करों को समाप्त करने का निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पारित किया है। नगर निगम के चालीस वार्डो में सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कर्मचारियों की संख्या बढाने तथा स्थाई रूप से बने कूडेदानों में गेट की व्यवस्था किये जाने तथा मुख्य मार्गो पर कूडेदानों की वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है। इसके अलावा शौचालयों की नियमित सफाई व्यवस्था बनाये जाने के लिए सफाई निरीक्षकों को जिम्मेदार ठहराने की बात कही गयी है। बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है, कि यदि नगर निगम कार्यालय से किसी भी व्यक्ति या व्यवसायी की प्रकार के करों को लेकर पूर्व में कोई सूचना एवं नोटिश जारी किया गया हो तो उसे निरस्त समझा जाय। नगर निगम की महापौर ने कहा कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था को सुुचारू करना पहली प्राथमिकता है, कहा कि स्वच्छता के मामलों को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, वार्डो में सफाई के मामलों में आने वाली शिकायतों के लिए सफाई निरीक्षक जिम्मेदार समझे जायेगें। उन्होंने निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताही न बरते जाने की बात करते हुए कहा कि घटिया निर्माण की शिकायतें आने पर ठेकेदार एवं जेई सामूहिक रूप से जिम्मेदार होगें, दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस मौके पर नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी, कर अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, सफाई निरीक्षक सुनील चैधरी, पार्षद गीता नेगी, सोनिया नेगी, रोहणी देवी, विजेता रावत, बीना नेगी, मीनाक्षी कोटनाला, कवित्ता मित्तल, आशा चैहान, अनीता मल्होत्रा,पिंकी देवी, अनिल रावत, अनिल नेगी, अमित नेगी, नईम अहमद, जगदीश मेहरा, विपिन्न डोबरियाल, सुखपाल शाह, सूरज प्रसाद कांति, राकेश बिष्ट, कुलदीप काम्बोज, गिंदी दास, विवेक शाह, प्रवेन्द्र सिंह रावत, सौरभ नौडियाल, पंकज भाटिया सहित नगर निगम के अधिकरी एवं कर्मचारी मौजूद थे।