पौड़ी के विपिन गुसाईं सियाचिन में शहीद, क्षेत्र में पसरा मातम
एनसीपी न्यूज़। उत्तराखंड के लिए दुःखद खबर है। देश के लिए अपना फर्ज निभाते हुए सैन्यधाम का एक और वीर सपूत कुर्बान हुआ है। पौड़ी गढ़वाल के धारकोट के रहने वाले बंगाल इंजीनियर्स के जवान विपिन गुसाईं शहीद हुए हैं। वो सियाचिन में तैनात थे।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत समेत कई लोगों ने विपिन की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। 24 वर्ष के विपिन सिंह गुसाईं पाबौ क्षेत्र के धारकोट गांव के रहने वाले थे। वो सेना की 57वीं बंगाल इंजीनियर्स का हिस्सा थे। दुनिया के सबसे ऊंचे व दुर्गम युद्ध क्षेत्र सियाचिन में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनकी शहादत की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है।
इससे पहले सियाचिन में गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी सेना के एक जवान का शव 26 सितंबर को 16 साल बाद मिला था. जवान की मौत सियाचिन की पहाड़ी में तिरंगा फहराकर लौटते वक्त खाई में गिरने से हो गई थी।