प्रभु के आनंद को अपने जीवन में उतारें- दानिएल
मेथोडिस्ट चर्च का विहंगम दृश्य
एनसीपी न्यूज़। क्रिसमस के पावन अवसर पर शहर के तमाम गिरजाघर जगमगाते नजर आए एक और जहां लोगों ने सुबह से गिरजाघरों में जाकर प्रार्थनाएं की। वही युवाओं ने नई-नई पोशाकें पहनकर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दी। इस अवसर पर पटेल मार्ग स्थित मेथोडिस्ट चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन कर यीशु मसीह से पूरी दुनिया में शांति और सौहार्द की प्रार्थना की गई।
मेथोडिस्ट चर्च के पास्टर पादरी डॉ सी एम दानिएल द्वारा क्रिसमस आराधना का संचालन किया गया जिसमे प्रभु के आनंद को अपने जीवन मे सम्मिलित करने का उपदेश दिया गया, सहायक पादरी विकास कुमार ने प्रार्थना की तथा, wscs ने विशेष गीत गाये। कांता चार्ल्स, जैकसन, अंजू, बॉबी व अदिति आराधना मनीष ने सुन्दर गीतों से समा बांधा। जबकि विजय फ्रैंकलिन, अनिल जेकब, वीरू मिल्टन, जॉय, तथा अरविन्द ने भोजन की उचित व्यवस्था की। इरफ़ान, मदनपाल ने सहायक के तौर पर जिम्मेदारी निभाई। क्रिसमस केेे मौके पर मेथोडिस्ट चर्च को बहुत ही भव्यता के साथ सजाया गया था जिसको देखने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओंं का तांता लगा रहा है श्रद्धालुओं में विशेष रुप से पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी व कोटद्वार नगर की मेयर हेमलता नेगी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जगत पाल, शालिनी, अनिल खेमान, प्रवीण मेस्सी, प्रदीप, सोशल कमेटी, रिकॉर्ड कमेटी, आशीष सिंह, जाकसन मनी, अनुराग, तान्या सिंह का योगदान रहा।