भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में जल्द शुरू होगा एनसीसी- डीन
एनसीपी न्यूज़। भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय कोटद्वार के डीन डॉक्टर प्रताप सिंह राणा ने कहा कि विश्वविद्यालय में एनएसएस संचालन के लिए अनुमति मिल गई है। एनसीपी न्यूज़ से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही एनसीसी के लिए भी अनुमति मिल जाएगी। कहा कि विश्वविद्यालय का शैक्षिक वातावरण पूरी तरह से आज के प्रतिस्पर्धा माहौल के अनुरूप है। यदि विद्यार्थियों को वर्तमान समय में अपना कोई मुकाम हासिल करना है तो उन्हें प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ व्यवसायिक अनुभव भी आवश्यक है जिसके लिए भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय पूरी तरह से तैयार है। बताया कि जल्द ही विश्वविद्यालय में बीएससी नर्सिंग का कोर्स शुरू होने वाला है जिससे कोटद्वार ही नहीं बल्कि पौड़ी जिले सहित पूरे उत्तराखंड के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि विद्यालय के प्रतिस्पर्धा माहौल व व्यवसायिक दृष्टिकोण को रखते हुए अधिक से अधिक विद्यार्थी भगवंत ग्लोबल में दाखिला लेंगे जिससे वह अपना भविष्य सुरक्षित कर सकेंगे।