माफी के बाद ही, हरक की कांग्रेस में वापसी संभव
एनसीपी न्यूज़। 2 दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी और सरकार में कैबिनेट के पद से बर्खास्त हरक सिंह रावत के सामने मुश्किलें खड़ी नजर आ रही है। हरक सिंह रावत के सामने आगे कुआं पीछे खाई जैसी नौबत सामने आ रही है। हरक सिंह रावत ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा है, कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं कि हरक सिंह रावत कांग्रेस ज्वाइन करना चाहते हैं। और ना ही उन्होंने कोई आवेदन किया है और ना ही उनको ज्वाइन करने के लिए पार्टी ने मुझसे पूछा है।
लेकिन हरीश रावत ने कहा कि वह अपने उस बयान पर कायम हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड और कांग्रेस के लिए 2016 में किए गए उस कृत्य पर सार्वजनिक रूप से अगर माफी मांगे तभी कांग्रेस में उन्हें लिया जाएगा। गौरतलब है कि दो-तीन दिन से उत्तराखंड में हरक सिंह रावत प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है हरक सिंह रावत खुद और अपनी बहू अनुकृति गुसाई के लिए भाजपा से टिकट मांग रहे थे, लेकिन भाजपा आलाकमान द्वारा टिकट न दिए जाने के बाद उन्होंने कांग्रेस में जाने की सोची ही थी कि भाजपा ने उन्हें पार्टी और कैबिनेट के पद से बर्खास्त कर दिया। जिसके बाद से ही हरक सिंह रावत के सामने आगे कुआं और पीछे खाई जैसी नौबत आ गई है।