रविवार को 24 घंटे में कोरोना के 1413 मामले, एक्टिव केस बढ़कर 4118 हुए
एनसीपी न्यूज़। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े डरा रहे हैं। रविवार को प्रदेश में 1413 कोविड केस सामने आये। कोरोना की दूसरी लहर में जब संक्रमण चरम पर था तब इतने मामले आते थे। (1413 covid positive case on sunday) अब फिर एक बार रोजना डेढ़ हजार के करीब कोविड पॉजिटिव मरीज मिलने से तीसरी लहर की दस्तक की आशंका जताई जा रही है। इसी के साथ राज्य में एक्टिव केस की संख्या भी 4118 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश भर में 1413 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 482 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। इस दौरान एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 7424 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 4118 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 537 केस सामने आए हैं। नैनीताल जिले में 139, बागेश्वर जिले में 3, चंपावत जिले में 12, उत्तरकाशी जिले में 8, हरिद्वार जिले में 299, अल्मोड़ा जिले में 52, रुद्रप्रयाग जिले में 12, पिथौरागढ़ जिले में 8, टिहरी जिले में 22, चमोली जिले में 34, पौड़ी जिले में 147, और उधमसिंह नगर जिले में 203 केस आये है। शनिवार को प्रदेश भर में 1560 नए मामले सामने आए थे।