वन मंत्री ने दी 10 आईसीयू बेड की सौगात
कोटद्वार। प्रदेश के वन मंत्री व कोटद्वार विधायक डॉ. हरक सिंह रावत ने राजकीय बेस अस्पताल को 10 नए आईसीयू बेड की सौगात दी। शुक्रवार को उदघाटन अवसर पर बोलते हुए वन मंत्री ने केन्द्र और राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बेस हॉस्पिटल में बने इस आईसीयू बेड से स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा। कहा कि बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए कम समय मे इस आईसीयू बेड को तैयार किया गया है। बताया कि इस आईसीयू बेड के अलावा बेस अस्पताल में 100 बेड, कोड़िया टीआरएस में 90 बेड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा शहर के दो होटलों को भी हॉयर किया गया है जिनमें मेडिकल स्टॉफ की पूरी व्यवस्था होगी। बताया कि कोटद्वार में अलग -अलग स्थानों पर लगभग 500 बेड़ो की व्यवस्था की जा रही है, जिससे क्षेत्रीय जनता को लाभ होगा। बताया कि कोटद्वार में जल्द ही ऑक्सिजन प्लांट का कार्य शुरू किया जाएगा, जिसके लिए वह लगातार कार्यदायी संस्था से संपर्क बनाये हुए हैं। बताया कि कोविड संबंधी जानकारी के लिए जल्द ही पौड़ी, कोटद्वार व श्रीनगर हॉस्पिटलस में कॉल सेंटर्स की स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश नैथानी, कोविड के नोडल प्रभारी डॉ. सुनील शर्मा, बेस अस्पताल के मैनेजर बलवीर सिंह रावत समेत अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।