शिक्षक संघ ने 25 शिक्षकों को किया सम्मानित

शिक्षक संघ ने 25 शिक्षकों को किया सम्मानित

 

एनसीपी न्यूज़।  जूनियर हाइस्कूल शिक्षक संघ  द्वारा  गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र कोटद्वार में एक दिवसीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष  रघुवीर सिंह पुंडीर, उपाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा एवं उनके साथ जिला अध्यक्ष पौड़ी जय चंद्र आर्य, जिला मंत्री मुकेश काला , दुगड्डा ब्लॉक इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष विपिन चौहान ब्लॉक मंत्री भोपाल सिंह रावत ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
राजकीय विद्यालयों में भर्ती हुई छात्र संख्या एवं विभिन्न शैक्षिक समस्याओं के मुद्दों पर वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए साथ ही पूर्णा काल में अभाव ग्रस्त बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास करने वाले शिक्षकों एवं विद्यालयों की सराहना की गई साथ ही वर्तमान में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम मैं विकासखंड दुगड्डा के विभिन्न जूनियर विद्यालयों से सेवानिवृत्त हो चुके एवं वर्तमान सत्र में 31 मार्च 2022 तक सेवानिवृत्त होने वाले 25 शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र भेंट कर विदाई दी गई ।

इस अवसर पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय संयुक्त मंत्री भगत सिंह भंडारी, जनपद पौड़ी के संयुक्त मंत्री सतीश कुमार, जनपद पौड़ी के कोषाध्यक्ष  संजय केडियाल , जनपद देहरादून के जिला अध्यक्ष  उमेश चौहान, एकेश्वर के ब्लॉक अध्यक्ष  लक्ष्मण सिंह नेगी जयहरीखाल के ब्लॉक अध्यक्ष  सुरेंद्र सिंह रावत सहित, दीवान सिंह रावत, उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुगड्डा में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सूरत सिंह पवार , शशि राणा, अरविंद ध्यानी,  प्रकाश चौधरी , प्रदीप बलूनी,  अनिल बलूनी,  गार्गी बहुखंडी, अरुण कुकरेती,  उमा बुड़ाकोटी, सुभाष बडोनी, मोहन सिंह पटवाल, जागृति कुकरेती, सहित विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालयों से आए शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
कार्ययक्रम की जानकरी संंघ के मीडिया प्रभारी उमेश कुमार वर्मा, सहायक अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भैड़गांव ने दी।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *