ग़ज़ब ! तनख्वाह 2500 और चालान 16500 का, अन्याय के खिलाफ न्याय के देवता से लगाई गुहार
एनसीपी न्यूज़। अल्मोड़ा के युवक ने 16500 रुपये के चालान कटने के बाद न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज से गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के चितई निवासी दीपक सिराड़ी का पुलिस ने तेज रफ्तार बाइक चलाने और हेलमेट प्रयोग न करने के लिए 16500 का चालान कर दिया। चालान की रकम से युवक के होश उड़ गए तो युवक ने न्याय की गुहार लगाते हुए गोल्ज्यू मंदिर में अपना पत्र टांग दिया। युवक का यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
युवक का कहना है कि उसकी दादी की तबीयत खराब चल रही थी। जिस कारण मंगलवार को वह दवा लेने के अल्मोड़ा आया था। यहां आने के लिए उसने अपने परिजनों से बाइक मांगकर वह जिला अस्पताल आया, लेकिन पूरी दवा न मिलने पर वह प्रकाश मेडिकल स्टोर पहुंचा। इतने में उसके घर से फोन आया कि दादी की तबीयत बहुत खराब है। चिंता की वजह से वो बाइक तेज चलाता हुआ चितई को रवाना हो गया। इसी दौरान उसे शिखर तिराहे में पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने उस युवक पर बिना हेलमेट, तेज गति से वाहन चलाने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी बाइक सीज कर दी। उसे कोतवाली लाया गया, जहां उसका पूरे 16,500 रुपये का चालान काट दिया गया।
दीपक ने पुलिस से कहा कि वह होटल में काम करता था। होटल में मात्र 2500 रुपये की नौकरी करता था और बीते दो महीने से बेरोजगार बैठा है। लेकिन उसका चलान इतना ज्यादा कर दिया अब इसे कैसे भर पाएगा? पुलिस के साथ जब बात नही बनी तो दीपक सिराड़ी ने इस मामले में न्याय की मांग करते हुए न्याय के देवता चितई के गोलू देवता मंदिर में एक अर्जी भी लगा दी। युवक ने अपने साथ हुए घटनाक्रम का ब्यौरा लिखते हुए गोल्ज्यू दरबार मे न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना था, तेज गति से वाहन चला रहा था, गाड़ी के अन्य दस्तावेज भी युवक के पास नहीं थे इसलिए चालान किया गया।