1 जुलाई से तीन जिलों के लिए शुरू होगी चारधाम यात्रा
एनसीपी न्यूज़। उत्तराखंड सरकार ने एक जुलाई से तीन जिलों के लिए चारधाम यात्रा शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिये जल्द ही एसओपी जारी की जायेगी।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर निर्णय हुआ। प्रदेश में चारधाम यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी। पहले यह यात्रा श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के साथ तीन जिलों चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले के लिए ही शुरू की जाएगी। साथ ही कोविड जांच रिपोर्ट अनिवार्य होगी। वहीं, चारों धामों पर एक-एक वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती होगी। जल्द ही चारधाम यात्रा को लेकर एसओपी जारी की जाएगी