114 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 गिरफ्तार

114 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2  गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष-2025* तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त *(“ड्रग्स फ्री देवभूमि”)* बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने तथा आगामी लोक सभा चुनाव में शराब तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। आज की कृत कार्यवाही के क्रम मेः-

कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियुक्त दिनेश को कौडिया चैक पोस्ट कोटद्वार के पास से 54 पव्वे व अभियुक्त जय कुमार लवली को धुव्रपुर पुल मन्दिर कोटद्वार के पास से 60 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपीलः-*
यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

*नाम पता अभियुक्त*
1. दिनेश (उम्र- 46 वर्ष) पुत्र भोलादत्त पन्त, निवासी-देवरामपुर,पो0ओ0- शिवराजपुर, थाना कोटद्वार जनपद पौडी।
2. जय कुमार लवली (उम्र- 31 वर्ष) पुत्र विक्रम सिहं, निवासी-इस्लामाबाद, थाना-बडापुर, तहसील-नगीना, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश। हाल- निवासी- प्रेम सिहं मौहल्ला, लकड़ी पड़ाव, कोतवाली-कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल।

*बरामद माल का विवरण*
1. 54 पव्वे (8 Pm Indian Special Grain Whisky) अंग्रेजी शराब
2. 60 पव्वे (8 Pm Special Indian Grain Whisky) अंग्रेजी शराब

*अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0सं0-38/2024, धारा-60 आबकारी अधिनियम
2. मु0अ0सं0-43/2024, धारा-60 आबकारी अधिनियम

*पुलिस टीमः-*
1. उपनिरीक्षक  रियाज अहमद
2. मुख्य आरक्षी 89 ना0पु0  बिजपाल
3. मुख्य आरक्षी  सुनील चौहान
4. आरक्षी 20 ना0पु0 आकाश मीणा

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *