12 कोविड अस्पतालों में होगा ब्लैक फंगस का इलाज
एनसीपी न्यूज़। राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 12 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल को ब्लैक फंगस के रोगियों के इलाज के लिए निर्देशित किया है।
प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 118 हो गई है। इसलिये सरकार की चिंता बढ़ गई है। मंगलवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इन अस्पतालों के सभी चिकित्सा अधीक्षकों को उपचार की तत्काल व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।