132 एम्बुलेंस जिलों के लिये रवाना
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गढ़ी कैंट स्थित कैंप कार्यालय से 108 एंबुलेंस सेवा के 132 वाहनों को जनपदों के लिए रवाना किया। प्रदेश सरकार द्वारा यूडीआरपी-एफ के माध्यम से 132 एम्बुलेंस को स्वास्थ्य महानिदेशालय को फरवरी व मार्च माह में उपलब्ध कराया गया था। सरकार द्वारा 132 नई एंबुलेंस को 108 में शामिल कर कुंभ मेले में संचालित किया जा रहा था। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने 132 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जिलों की ओर रवाना किया । 132 एंबुलेंस में 36 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम व 96 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस है। इनमें पौड़ी को 11, पिथौरागढ़ को 9, रुद्रप्रयाग को 5, टिहरी को 9, उधमसिंहनगर को 17, देहरादून को 13, उत्तरकाशी को 9, हरिद्वार को 20, नैनीताल को 10, अल्मोड़ा को 10, चंपावत को 5, बागेश्वर को 5 व चमोली को 9 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई हैं।