शहर में हुई दो चोरियों के मामले में 2 अभियुक्त गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने शहर में हुई दो अलग-अलग चोरियों के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24.05.2022 को रश्मि रावत निवासी बालासौड़, कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर से नगदी व जेवरात चोरी कर ली एवं दिनांक 15.09.2022 को शहनवाज पुत्र स्व0 ऐजाजुदीन निवासी गंगादत्त जोशी मार्ग, आमपड़ाव तल्ला, कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मकान के अन्दर से भवन निर्माण से सम्बन्धित सामान चोरी कर ली है।
उक्त दोनों चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान ने कोतवाल विजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसने त्वरित कार्यवाई करते हुए अभियुक्त (1) चांद खान उर्फ फिरोज (2) मनीष उर्फ रोनी को दिल्ली फार्म तिराहा कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जांच दल में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला, उप निरीक्षक प्रताप सिंह, उ0नि0 कैलाश चन्द्र सैमवाल ,उ0नि0 श्री मैहराजुदीन ,आरक्षी चरण सिंह ,आरक्षी चन्द्रपाल शामिल थे।