2.14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 2 नशा तस्कर गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान नशा तस्कर मौ0 आरिफ को 1.07 ग्राम व हिमांशु को 1.07 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दिल्ली फार्म रेलवे फाटक से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
*अभियुक्तों का नाम पताः-*
1. मौ0 आरिफ (उम्र-28 वर्ष) पुत्र मौ0 अनीस, निवासी लकड़ी पड़ाव, निकट मदीना मस्जिद कोटद्वार, थाना कोटद्वार, जनपद- पौड़ी गढ़वाल।
2. हिमांशु (उम्र-19 वर्ष) पुत्र अर्जुन कुमार, निवासी- गाड़ीघाट कोटद्वार, जनपद- पौड़ी गढ़वाल।
*बरामद माल
2.14 ग्राम अवैध स्मैक
*पंजीकृत अभियोगः-*
मु0अ0सं0-160/2024, धारा-8/21 NDPS ACT
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक विनोद कुमार
2. आरक्षी 53 ना0पु0 गौरव