25 मई तक कोविड कर्फ्यू लागू, शादी में शामिल होने के लिए आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी
एनसीपी न्यूज। कोरोना की चेन को तोड़ने के मकसद से राज्य सरकार ने एक हफ्ते और कोविड कर्फ्यू बड़ा दिया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 14 दिन का समय जरूरी है। इस बार शादी के लिए विशेष गाइडलाइन बनाई गयी है, जिसके तहत अब शादी में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। जरूरी कामों के लिए ई-पास लागू किया जाएगा। इसके अलावा मैदानी ज़िलों से पहाड़ी ज़िलों में जाने के लिये 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।