4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 3 नशा तस्कर गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है, जिसके क्रम में-
कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दौराने चैकिंग 03 व्यक्तियों क्रमशः शिव संतोष, मनोज सिंह व प्रदीप कुमार को अवैध शराब तस्करी करने पर व भरत सिंह को अपने होटल में शराब पिलाने पर इनके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये। पौड़ी पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम/अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
*नाम पता अभियुक्तगण*
1. शिव संतोष पुत्र ओमप्रकाश, निवासी-पदमपुर सुखरौ, कोटद्वार।
2. मनोज कुमार पुत्र पंचराम सिंह, निवासी- सिम्बलचौड़, कोटद्वार।
3. प्रदीप कुमार पुत्र शंकर सिंह, निवासी-लोकमणीपुर, सिगड्डी कोटद्वार।
4. भरत सिंह पुत्र मंगल सिंह, निवासी-लालपुल, थाना कोटद्वार।
*बरामद माल*
I. अभियुक्त शिव संतोष से 56 पव्वे अंग्रेजी शराब
II. अभियुक्त मनोज कुमार के कब्जे से 56 पव्वे फ्रुटीनुमा पाउच
III. अभियुक्त प्रदीप कुमार के कब्जे से 55 पव्वे 8 PM।
IV. अभियुक्त भरत सिंह दुकान में ग्राहकों को शराब पिलाते हुए पकड़े जाना व 14 पव्वे बंद व 02 अद्दे खुले।
*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0सं0- 238/2024, धारा-60 आबकारी अधिनियम बनाम शिव संतोष
2. मु0अ0सं0- 239/24, धारा- 60 आबकारी अधिनियम बनाम मनोज कुमार
3. मु0अ0सं0- 240/24, धारा- 60/68 आबकारी अधिनियम बनाम भरत सिंह
4. मु0अ0सं0- 241/24, धारा- 60 आबकारी अधिनिम बनाम प्रदीप कुमार
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल
2. मुख्य आरक्षी 223 नापु0 अनुज कुमार
3. मुख्य आरक्षी 103 नापु0 सत्येन्द्र यादव
4. आरक्षी 363 नापु0 सुरेश शाह
5. आरक्षी 294 नापु0 सतीश शर्मा