गाँवों में शराब तस्करी करने वाले 4 नशा तस्कर गिरफ्तार

गाँवों में शराब तस्करी करने वाले 4 नशा तस्कर गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में:

थाना धुमाकोट पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग जगहों से दौराने चैकिंग सन्तन सिंह को शिव मन्दिर बैण्ड नैनीडाण्डा के पास से 06 बोतल, 65 पब्वे अवैध अग्रेजी शराब, भुवन चन्द को (06 बोतल, 43 पव्वे, 20 अद्दे) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ नैनीडाण्डा तिराहा से एवं कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा सुन्दर सिंह व सुरेन्द्र लाल को खंदुखाल, बिल्केदार क्षेत्र से 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 01 पेटी बीयर केन के साथ वाहन संख्या UK 12C-4859 (अल्टो कार) से परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया। यह चारों व्यक्ति शराब को दूरस्थ गांवों में सप्लाई करने का कार्य कर रहे थे जिस संबंध में इनके विरुद्ध थाना धुमाकोट और कोतवाली श्रीनगर पर मुकदमे पंजीकृत किए गए। धुमाकोट पर क्रमशः मु0अ0सं0-13/2024, धारा-60 व मु0अ0सं0-14/2024, धारा-60 आबकारी एवं थाना श्रीनगर में मु0अ0सं0-72/2024 धारा- 60(1)/72 आबकारी अधीनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता*
1. सन्तन सिंह (उम्र-60 वर्ष) पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी-सिमली तल्ला, नैनीडाण्डा, धुनाकोट पौड़ी।
2. भुवन चन्द (उम्र-55 वर्ष) पुत्र हरिदत्त, निवासी- ग्राम गजखोला, थाना धुमाकोट, पौड़ी।
3. सुन्दर सिंह (उम्र-60 वर्ष) पुत्र कुंदन सिह, निवासी- ग्राम कंडी रामपुर, श्रीनगर पौडी गढ़वाल।
4. सुरेन्द्र लाल (उम्र-49 वर्ष) पुत्र स्व0 बच्चु लाल, निवासी- ग्राम मरगुण, पो0 रामपुर, श्रीनगर पौडी गढवाल।

*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0सं0-13/2024, धारा-60 आबकारी अधीनियम ।
2. मु0अ0सं0-14/2024, धारा-60 आबकारी अधीनियम।
3. मु0अ0सं0-72/2024, धारा- 60(1)/72 आबकारी अधीनियम।(थाना श्रीनगर)

*बरामद माल का विवरण*
1. सन्तन सिंह के कब्जे से 06 बोतल, 65 पब्वे अवैध अग्रेजी शराब।
2. भुवन चन्द के कब्जे से 06 बोतल, 42 पव्वे, 20 अद्दे अवैध अंग्रेजी शराब।
3. सुन्दर सिंह व सुरेन्द्र लाल के कब्जे से 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट विह्स्की, 01 पेटी (24 केन) बीयर TUBORG, सीज वाहन सं0 UK-12C-4859 (अल्टो कार)

*पुलिस टीम धुमाकोट*
1. उपनिरीक्षक  पंकज कुमार
2. मुख्य आरक्षी 107 नापु0  सुनील कुमार
3. आरक्षी 154 नापु0  शैलेन्द्र पेटवाल
4. आरक्षी 272 नापु0  संजीव कुमार

*पुलिस टीम श्रीनगर*
1. उपनिरीक्षक विनोद कुमार
2. अपरउपनिरीक्षक शशि भूषण
3. होमगार्ड मनोज कुमार

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *