23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 4 पेटी बीयर के साथ 5 शराब तस्कर गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने तथा आगामी लोक सभा चुनाव में शराब तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है, जिसके क्रम में-
लैन्सडाउन पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग चैलूसैण इण्टर कालेज के पास से अभियुक्त केशव सिंह पुत्र मदन सिंह, निवासी गांव दशमीरी, पटवारी चैलूसैण, पो० चैलूसैण, जिला पौडी गढवाल को UK 12BT 0688 (मैक्स सफेद रंग) में कुल 11 पेटी (132 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये मय वाहन के गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्व थाना लैन्सडाउन पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग अभियुक्त (1) रूस्तम सिंह पुत्र जगदीश सिंह, निवासी ग्राम सौड, ब्लॉक दुगड्डा, थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल को चीला बैरियर के पास से 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। (2) अभियुक्त गुलशन शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी D-35, मजनू का टीला, सिविल लाइन दिल्ली को चौकी नीलकण्ठ के पास से वाहन संख्या HR 29AW 7441 (ब्रेजा कार) में 02 पेटी बियर एंव 10 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये।
इसी क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग अभियुक्त (1) मनीष सैनी पुत्र रामगोपाल सैनी, निवासी बालासौड, निकट कुकरेती चक्की, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल 06 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब के साथ देवी रोड़ कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया। (2) ओमप्रकाश पुत्र सुरेशानन्द निवासी काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को वाहन संख्या UK15 2319 (स्कूटी) में 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 48 केन बियर के साथ मीठास होटल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा (3) उत्तम सिंह पुत्र उमेद सिंह, निवासी झण्डीचौड़ कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को कण्वघाटी कोटद्वार के पास से 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये।