क्रेडल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित 75 वां स्वतंत्रता दिवस क्रेडल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई, राजगुरु आदि की वेशभूषा में रैली निकाली गई। रैली की दौरान बच्चों ने भारत माता की जय, वंदेमातरम, इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाकर लोगों को उत्साहित किया। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर निम्बूचौड़ चौराहे, खूनीबड़, घमंडपुर, दुर्गापुरी होते हुए वापस विद्यालय पहुंची। इसके बाद विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती रेणुका गोंसाई व मुख्य अतिथि कर्नल बकुल गोंसाई द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
अपने संबोधन में श्रीमती रेणुका गोंसाई ने कहा कि हम इस समय देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहे है। इस अमृत महोत्सव में विद्यार्थियों को मेहनत के साथ अध्ययन करना चाहिए जिससे वह राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें। इसके अलावा विद्यार्थियों को अपने आसपास साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे पूरा देश स्वच्छ रहे। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने परिवार में बड़े बुजुर्गों के साथ बातचीत करके उनका हाल -चाल जानने की भी सलाह दी।
मुख्य अतिथि कर्नल बकुल गोंसाई ने कहा कि इन 75 वर्षों में देश कई आगे निकल चुका है, इसी वजह से आज भारत को पूरी दुनिया में सम्मान की नज़रों से देखा जाता है। कहा कि देशवासियों को भी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वाहन कर देश को आगे बढ़ाने में लगातार योगदान देना चाहिए। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद था।