क्रैडल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। निम्बूचौड़ स्थित क्रैडल पब्लिक स्कूल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बैंड समूह द्वारा मनमोहक धुनों से की गई। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण से लेकर निम्बूचौड़, घमंडपुर व मोटाढांग तक रैली निकाली। जिसमें उन्होंने भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि के नारे लगाए। इसके बाद विद्यालय प्रांगण में विद्यालय प्रबंधक श्रीमती रेणुका गोंसाई ने ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज देश हर क्षेत्र में उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है, कहा कि आज हम चांद पर तो पहुंच ही गए हैं, साथ ही हम सूरज में पहुंचने की भी तैयारी कर रहे हैं। कहा कि भारत में जीडीपी की दर मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। विद्यार्थियों से उन्होंने अपील की कि वह लगन के साथ पढ़ाई करें जिससे वह समाज में अपना सक्रिय योगदान दे सकें। कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को अपने आसपास के वातावरण को भी साफ रखने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि अनीता रावत ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि संविधान बनाने में हमारे संविधान निर्माता का बहुत बड़ा योगदान है जिसको हमें सदैव याद रखने की आवश्यकता है। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।