जमीनों की धोखाधड़ी करने वाली फरार महिला गिरफ्तार

जमीनों की धोखाधड़ी करने वाली फरार महिला गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। दिनांक 15.08.2023 को वादी अमित जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनके जीजाजी स्व0 श्री बद्रीविशाल पुत्र स्व0 उमाकान्त निवासी कालाबड़ के नाम पर ग्राम दुर्गापुरी मोटाढाक में स्थित भूमि को अभियुक्ता अनामिका मैठाणी एवं उसकी साथी कुसुम उर्फ कौशर व निधि बिंजोला ने आपराधिक षडयन्त्र कर वादी के जीजाजी स्व0 श्री बद्रीविशाल के फर्जी दस्तावेज तैयार कर किरण देवी निवासी कोटद्वार को धोखाधड़ी से 23 लाख में बेच दिया है इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0-173/2023, धारा-406/419/420/467/468/471/120 (बी) भा0द0वि पंजीकृत किया गया। अभियोग उपरोक्त में पुलिस टीम द्वारा पूर्व में दिनांक 21.10.2023 को अभियुक्त 1. कौशर पत्नी मकबुल अहमद, निवासी कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल, 2. भूपेन्द्र पुत्र गोपीचन्द्र, निवासी-ध्रुवपुर कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल, 3. गजेन्द्र चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी, निवासी-ध्रुवपुर कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल एवं दिनांक 05.01.2024 को अभियोग उपरोक्त में मुख्य अभियुक्ता श्रीमती अनामिका मैठाणी पत्नी धनीष मैठाणी, निवासी वार्ड न0-11 गोनियाल मार्केट देवी रोड सिताबपुर, थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल को कोटद्वार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह* द्वारा जनपद में आमजन के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को प्राथमिकता के आधार पर गम्भीरता से लिया जा रहा है। इसी क्रम में धोखाधड़ी की इस घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये उक्त जमीन सम्बन्धी धोखाधड़ी के अभियोग का ठोस साक्ष्य संकलन करते हुये अभियोग का सफल निस्तारण कर अभियोग में वांछित चल रही महिला अभियुक्ता श्रीमती सतेश्वरी देवी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।

जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में विवेचक/थानाध्यक्ष सतपुली  दीपक तिवाड़ी मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्ता अभियुक्ता श्रीमती सतेश्वरी देवी पत्नी स्व0 टेन सिंह, निवासी आमपड़ाव कोटद्वार को आज दिनांक 04.09.2024 को आमपड़ाव कोटद्वार से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता का नाम पताः-*
1. श्रीमती सतेश्वरी देवी पत्नी स्व0 टेन सिंह, निवासी आमपड़ाव कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल।

*पंजीकृत अभियोगः-*
1- मु0अ0स0 173/2023 धारा 406/419/420/467/468/471/120 (बी) भादवि

*पुलिस टीमः-*
1. थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवाड़ी
2. आरक्षी संदीप सजवाल
3. महिला आरक्षी दीपशिखा

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *