पंचम विधानसभा के द्वितीय सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक हुई सम्पन्न

पंचम विधानसभा के द्वितीय सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक हुई सम्पन्न

एनसीपी न्यूज़। भराड़ीसैंण (गैरसैंण )। पंचम विधानसभा के द्वितीय सत्र के संचालन से पूर्व सर्वदलीय बैठक विधानसभा अध्यक्ष, ऋतु खण्डूडी भूषण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनहित व विकास से जुड़े सभी मुद्दों को सदन में रखने का सभी सदस्यों को अवसर प्रदान किया जाये। संसदीय कार्यमन्त्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने दलीय बैठक मे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व अन्य सदस्यों से सत्र को सुव्यवस्थित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित करने का अनुरोध किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सदन को सुचारु रुप से संचालन में सहयोग की सहमति व्यक्त की।

अध्यक्ष विधानसभा ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि सभी सदस्य अधिक से अधिक प्रश्न सदन में पूछें एवं सरकार से भी अपेक्षा है कि सभी प्रश्नों का सन्तोषजनक उत्तर सदन में दें।

बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल, नेता बसपा मो०शहजाद, सचिव विधायी धनजय चतुर्वेदी, अपर सचिव विधायी अरविन्द कुमार, प्रभारी सचिव हेम चन्द पन्त एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *