अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज नगर कांग्रेसियों ने फूँका पुतला
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। गुरुवार को महानगर कांग्रेस कमेटी, कोटद्वार एवं यूथ कांग्रेस, जिला कोटद्वार के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी के विरोध में नगर के मुख्य चौराहे झंडा चौक में गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से सभी वर्गों को समान अधिकार देने की नींव रखी थी। उनकी विचारधारा पर की गई टिप्पणी संविधान और लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को भी कठघरे में खड़ा करते हुए इसे दलित समाज और कमजोर वर्गों के प्रति भाजपा सरकार की मानसिकता का प्रमाण बताया। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि वे संविधान और बाबा साहेब के सम्मान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।
पुतला दहन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए गृहमंत्री से माफी की मांग की और संविधान की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया।
पुतला दहन करने वालों में महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के अध्यक्ष संजय मित्तल, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय रावत, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदेश सचिव गणेश नेगी, सेवादल महानगर अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन खर्कवाल, कोषाध्यक्ष सुदर्शन रावत, हेमचंद पंवार, शूरवीर खेतवाल, सुनील सेमवाल, सोशल मीडिया महानगर अध्यक्ष कमल बिष्ट,धर्मेंद्र, सुरेंद सिंह नेगी, राजीव कपूर, राजेंद्र असवाल, रजनीश उप्पल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अकुंश घिल्डियाल, अंकित थपलियाल,इलियास सैफी, शहजाद, एहसान, आदित्य, बॉबी बिष्ट, प्रांजल, अनस, आयुष, अजीम, आमिर आदि कांग्रेस जन शामिल हुए।